ENG vs BAN: आतंकी हमले से डरे हुए इंग्लैंड के ये दो क्रिकेटर नहीं जाएंगे बांग्लादेश
12 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन और बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस महीने के अंत में शुरू होने बांग्लादेश दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बांग्लादेश दौरे पर इन दोनों अहम खिलाड़ियों के अनुपलब्ध रहने की जानकारी दी। बड़ी खबर: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी
30 सितंबर से शुरू होने वाले इस दौरे पर इंग्लैंड को दो टेस्ट और तीन वन-डे मैच की सीरीज खेलेगी । ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जो सचिन और कोहली भी नहीं बना पाए
हम आपको बता दें कि जुलाई महीने में ढाका के एक रेस्तंरा में हुए आतंकी हमले में 20 बंधकों की मौत हो गई थी जिसमें से 18 विदेश नागरिक थे। इस हमले के चलते इंग्लैंड के ये दोनों खिलाड़ी इस दौरे पर जानें को लेकर डरे हुई थे।
आतंकी हमले के बाद सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का एक दल बांग्लादेश गया था। इस दल ने सुरक्षा इंतजामों की संतुष्टि के बाद इस दौरे को हरी झंडी दिखाई थी। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान ही मॉर्गन ने इंग्लैंड टीम के अपने साथी खिलाड़ियों को इस बात से अवगत करा दिया था कि वह बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे।
मॉर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर अब टीम की कमान संभालेंगे। इस दौरे के लिए टेस्ट व वन-डे टीमों की घोषणा शुक्रवार को होगी। OMG: न्यूजीलैंड के कोच ने विराट कोहली को आउट करने का निकाला ये नायाब तरीका
ईसीबी के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा कि वे मॉर्गन और हेल्स के निर्णय का सम्मान करते हैं, वैसे उनकी अनुपस्थिति की वजह से बोर्ड को निराशा हुई है।
Eoin Morgan and Alex Hales have made themselves unavailable for selection for Bangladesh. https://t.co/nY4vTus7ZZ pic.twitter.com/LR1MnCUbkE
— ECB