ब्रेंडन मैकुलम के कारण बुरे फंसे मोर्गन और बटलर, 3 साल पहले की गलती के लिए मिल सकती है बड़ी सजा

Updated: Sun, Jun 06 2021 16:59 IST
Image Source: Google

अभी क्रिकेट जगत में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले ओली रॉबिंसन की नस्लभेदी और लिंग भेदी पुरानी ट्वीट वायरल हो रही है। हालांकि गेंदबाज ने दो दिन पहले ही माफी मांग लिया था लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इसमें अपने हिसाब से जांच करेगी।

रॉबिंसन के बाद अब इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और वीकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पर भी गाज गिरने वाली है। दरअसल दोनों ने करीब 4 साल पहले इंडियन इंग्लिश का मजाक उड़ाया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने भी कुछ ऐसा ही किया था। दरअसल इन तीनों ने भारतीय इंग्लिश का मजाक उड़ाया था और जैसे भारत में कुछ लोग टूटी-फूटी इंग्लिश बोलते है उसको लेकर भी उन्होंने भारतीयों की खिल्ली उड़ाई थी। मैकुलम ने साल 2018 में कुछ ऐसा ट्वीट किया था जिससे कई भारतीय क्रिकेट फैंस आहत हो गए थे।

ब्रैंडन मैकुलम ने सबसे पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि," josbuttler Sir, you play very good Opening batting."

इसके बाद  मोर्गन ने इसी बात में कुछ जोड़ते हुए कहा था," “Sir you’are my favourite batsman.”

इसके बाद सोशल मीडिया पर अब इंडियन क्रिकेट फैंस ईसीबी से यह डिमांड कर रहे है की वो इस मामले पर ध्यान दे और दोनों ही खिलाड़ियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें। अगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस मामले को अपने हाथों में लेती है तो इंग्लैंड के इन दो बड़े खिलाड़ियों पर एक भारी गाज गिर सकती है।

बता दें कि इयोन मोर्गन और जोस बटलर दोनों ही आईपीएल में काफी सक्रिय है। एकतरफ जहां मोर्गन केकेआर के कप्तान है तो वहीं जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें