ये है दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम इंग्लैंड की सबसे बड़ी कमजोरी, कप्तान इयॉन मॉर्गन ने किया खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Eoin Morgan england captain (Twitter)

नॉटिंघम, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में हार का सामना करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलना एक चुनौती है। मोर्गन ने आशा जताई है कि वह स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ प्रदर्शन में सुधार करेंगे। 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार को अपने घर में कुलदीप यादव (10-25-6), रोहित शर्मा (नाबाद 137) और कप्तान विराट कोहली (75) की भारतीय तिगड़ी के आगे पस्त हो गई। इस तिगड़ी ने इंग्लैंड को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से हार पर मजबूर कर दिया। 

इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

मैच के बाद मोर्गन ने एक बयान में कहा, "यह हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था। भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत का श्रेय उन्हें ही जाता है। स्पिन गेंदबाजी का सामना करना एक चुनौती है और आशा है कि हम इसमें सुधार करेंगे। आशा है लॉर्ड्स में होने वाला मैच अलग होगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें