VIDEO: लाइव टीवी पर फिसली इयोन मोर्गन की ज़ुबान, ओली पोप का नाम ले दिया गलत

Updated: Sun, Jul 02 2023 14:25 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। मोर्गन इस समय एशेज सीरीज में स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं और एक विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसी दौरान उनसे एक गलती हो गई जिसका वीडियो इस समय काफी वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में मोर्गन ओली पोप का गलत नाम बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

लाइव टीवी पर बोलना बिल्कुल आसान काम नहीं होता है ऐसे में छोटी-मोटी गलतियां होना लाजमी है। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के साथ भी हुआ जब वो लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान अपनी राय दे रहे थे।  तीसरे दिन एक विश्लेषण शो के दौरान मोर्गन इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप के बारे में बात कर रहे थे और तभी मोर्गन ने ओली पोप की जगह 'ओली पूप' कह दिया।

फैंस को यकीन नहीं हुआ कि मोर्गन ने लाइव टीवी पर ओली पोप का गलत नाम लिया है। ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसका फैंस खूब लुत्फ उठा रहे हैं। जहां तक मैच की बात है, इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी हार की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। 371 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवा दिए हैं जबकि स्कोरबोर्ड अभी 114 ही रन लगे हैं। इसका मचलब ये है कि इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 257 रन बनाने होंगे और उनके हाथ में सिर्फ 6 विकेट बचे हैं।

Also Read: Live Scorecard

बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स नाबाद 69 रनों की साझेदारी के साथ क्रीज पर मौजूद हैं और अगर इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के बारे में सोचना है तो इस जोड़ी को कम से कम दूसरे सत्र तक खेलने की आवश्यकता होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया को पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं मिला तो यकीन मानिए टेस्ट क्रिकेट का एक और रोमांचक मुकाबला फैंस का इंतज़ार कर रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें