एशेज सीरीज के बाकी बचे चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में ये दो अंपायर करेंगे अंपायरिंग !

Updated: Sat, Aug 31 2019 15:48 IST
twitter

मैनचेस्टर, 31 अगस्त| मारयस एरासमस और रुचिरा पल्लियागुरुगे आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के बाकी बचे चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में कुमार धर्मसेना के साथ आधिकारिक अंपायर होंगे।

धर्मसेना को इससे पहले, चौथे टेस्ट मैच के लिए टीवी अंपायर नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वह बाकी बचे मैचों में एरासमस के साथ मैदानी अंपायर होंगे। वहीं, पल्लियागुरुगे दोनों मैचों में टीवी अंपायर होंगे।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मैच चार सितंबर से ओल्ड ट्रेफर्ड में जबकि पांचवां टेस्ट मैच 12 सितंबर से द ओवल में शुरू होगा। सीरीज के पहले तीन मैचों में अंपयार के फैसले को लेकर काफी सवाल उठे थे और पूर्व खिलाड़ियों ने तटस्थ अंपायरिंग की मांग की थी। 

दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 251 रन से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड ने एक विकेट से जीता था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें