एर्विन और विलियम्स के शतकों की मदद से ZIM ने NEP को वर्ल्ड कप क्वालिफायर के पहले मैच में 8 विकेट से हराया

Updated: Sun, Jun 18 2023 21:04 IST
एर्विन और विलियम्स के शतकों की मदद से ZIM ने NEP को वर्ल्ड कप क्वालिफायर के पहले मैच में 8 विकेट से (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) और सीन विलियम्स (Sean Williams) के नाबाद शतकों की मदद से नेपाल को 8 विकेट से करारी हार दी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में ज़िम्बाब्वे की गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी ज्यादा शानदार रही। 

नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 290 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज कुशाल भुर्तेल ने बनाये। उन्होंने 95 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 99 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने 100 गेंद में 7 चौको की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 171 (191) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कुशल मल्ला ने 42 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित पौडेल ने 29 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने 72 (57) रन की साझेदारी निभाई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रिचर्ड नगारवा ने लिए। उनके अलावा वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं एक-एक विकेट तेंदाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने मैच को 44.1 ओवर में 2 विकेट खोकर और 291 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान क्रेग एर्विन के बल्ले से निकले। उन्होंने 128 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्के की मदद से 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सीन विलियम्स ने 70 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली। 

इसी के साथ वो ज़िम्बाब्वे की तरफ से वो वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। एर्विन और विलियम्स ने तीसरे विकेट के लिए 164* (125) रन की साझेदारी निभाई। वेस्ली मधेवेरे ने भी 38 गेंद में 2 चौको की मदद से 32 रन का योगदान दिया। नेपाल की तरफ से एक-एक विकेट सोमपाल कामी और गुलसन झा ने लिया। 

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गुंबी, क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, तेंदाई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी। 

Also Read: Live Scorecard

नेपाल की प्लेइंग इलेवन: कुशाल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें