VIDEO : गेंद हाथ से छूटी नहीं कि आधी पिच पर पहुंच गया बल्लेबाज़, वीडियो देखकर हो जाएंगे लोटपोट

Updated: Tue, Mar 15 2022 16:30 IST
Image Source: Google

यूरोपियन क्रिकेट लीग पिछले एक महीने से फैंस का भरपूर मनोरंजन करती आ रही है। इस लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक मज़ेदार मूमेंट्स देखने को मिलते हैं। अब इस लीग में कुछ ऐसा हुआ है जिसने एक बार फिर से फैंस को लोटपोट होने पर मज़बूर कर दिया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ के हाथ से गेंद छुटती नहीं है कि नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा बल्लेबाज़ दौड़ लगाते हुए आधी पिच पर पहुंच जाता है। बल्लेबाज को आधी पिच पर खड़ा देखकर गेंदबाज एकदम से रुक जाता है और मुस्कुराने लगता है। 

इसके बाद वो मुस्कुराते हुए वापस से दोबारा अपने रनअप पर चले जाता है। यूरोपियन लीग में इस नजारे को देख कमेंटेटर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और खूब ठहाके लगाते हैं। वहीं, अगर इस वीडियो को दूसरे नज़रिए से देखा जाए तो गेंदबाज ने खेल भावना का परिचय देते हुए नॉन स्ट्राइकर के बल्लेबाज को मांकडिंग के तहत आउट नहीं किया। 

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में मांकडिंग को लेकर नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत अब से मांकडिंग को ऑफिशियल रन आउट ही माना जाएगा। इसका मतलब ये है कि अब इसे लेकर कोई विवाद नहीं होगा। इस घटना के अलावा पिछले एक महीने से यूरोपियन क्रिकेट लीग फैंस का भरपूर मनोरंजन करती आ रही है और हमें कई मज़ेदार पल देखने को मिले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें