मैच भले ही न्यूजीलैंड ने गँवाया, लेकिन Mitchell Santner और Jacob Duffy रच गए इतिहास, ये कारनामा करने वाली पहली जोड़ी

Updated: Wed, Nov 05 2025 18:07 IST
Image Source: X

Mitchell Santner and Jacob Duffy Record: ऑकलैंड टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भले ही न्यूजीलैंड को 7 रन से हार झेलनी पड़ी, लेकिन कप्तान मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने 10वें विकेट के लिए ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जो अब तक किसी फुल मेंबर टीम के बल्लेबाज़ नहीं कर पाए थे। दोनों ने मिलकर 50 रनों की नाबाद साझेदारी की और इतिहास में नाम दर्ज करा लिया।

ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में बुधवार(5 नवंबर) को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराया। वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान शाई होप, रॉस्टन चेज़ और जायडेन सील्स का अहम योगदान रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि रोवमैन पॉवेल (33 रन, 23 गेंद) और रॉस्टन चेज़ (28 रन, 27 गेंद) ने भी अहम पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 48 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए। टिम रॉबिन्सन ने 21 गेंदों पर 27 रन और डेवोन कॉनवे ने 13 रन बनाए।

इसके बाद टीम का मिडिल ऑर्डर भी ढह गया। रचिन रविंद्र (21), डेरिल मिचेल (13) और जेम्स नीशम (11) जैसे खिलाड़ी जल्दी पवेलियन लौट गए। ऐसे में कप्तान मिचेल सेंटनर ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन ठोक डाले। उनके साथ 11वें नंबर के बल्लेबाज जैकब डफी मात्र 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे, लेकिन इस जोड़ी ने मिलकर इतिहास रच दिया।

सेंटनर और डफी ने मिलकर 10वें विकेट के लिए सिर्फ 3.2 ओवर में 50 रनों की नाबाद साझेदारी की। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2019 में टिम साउदी और सेथ रेंस के नाम था, जिन्होंने 36 रन जोड़े थे।

इतना ही नहीं, यह साझेदारी टी20 इंटरनेशनल में किसी भी फुल मेंबर नेशन की ओर से 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई। इससे पहले किसी भी बड़ी टीम के बल्लेबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंचे थे।

टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर नेशंस की ओर से 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां:

  1. मिचेल सेंटनर – जैकब डफी (न्यूजीलैंड) – 50* रन vs वेस्टइंडीज, ऑकलैंड, 2025
  2. जोश लिटिल – बैरी मैकार्थी (आयरलैंड) – 44* रन vs साउथ अफ्रीका, डबलिन, 2021
  3. जोश लिटिल – बैरी मैकार्थी (आयरलैंड) – 42 रन vs साउथ अफ्रीका, ब्रिस्टल, 2022
  4. हरीस रऊफ – सुफ़ियान मुकीम (पाकिस्तान) – 40* रन vs अफगानिस्तान, शारजाह, 2025
  5. ओबेड मैकॉय – हेडन वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 38* रन vs न्यूजीलैंड, किंग्सटन, 2022
Also Read: LIVE Cricket Score

अंत में भले ही न्यूजीलैंड को 7 रन से हार मिली, लेकिन मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने ऐसी साझेदारी की, जिसने मैच हारकर भी इतिहास में उनका नाम दर्ज करा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें