'वाह मेरे लाल मोहम्मद सिराज, चयनकर्ता अगर समझदारी करते तो वर्ल्ड कप हमारा होता'

Updated: Wed, Nov 23 2022 17:55 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की और अपने प्रदर्शन से भारतवासियों को दीवाना बना दिया। सिराज ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और चार विकेट लिए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। 

आलम ने पिछली बार की ही तरह इस बार भी एक फेसबुक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज की तारीफ करने के साथ-साथ भारतीय चयनकर्ताओं को फटकार भी लगाई है।तौसीफ आलम ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से अपनी और मोहम्मद सिराज की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वाह मेरे लाल मोहम्मद सिराज एक मौका मिला आपको न्यूजीलैंड के खिलाफ आप ने साबित कर दिया की इसी का नाम मोहम्मद सिराज है चयनकर्ता अगर समझदारी करते तो वर्ल्ड कप हम लोगों के हाथ में होता अभी भी चयनकर्ता अपनी गलती मान लें।'

तौसीफ आलम का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कमेंटस करके उनकी इस पोस्ट पर अपना समर्थन भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जब भारतीय चयनकर्ताओं ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का ऐलान किया था तो उस टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद का नाम नहीं था जिसके बाद तौसीफ काफी नाराज थे और उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जाहिर की थी।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

किशनगंज जिले में बिहार के बहादुरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने उस समय अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा जब तक कि एक निष्पक्ष चयन प्रक्रिया नहीं हो जाती। आज मैं हैरान हूं कि कैसे चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप के लिए (मोहम्मद) शमी, (मोहम्मद) सिराज और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें