वर्ल्ड टी-20 में टूटेंगे कई रिकॉर्ड : मिलर

Updated: Fri, Mar 11 2016 20:32 IST

मुंबई, 11 मार्च ।  साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ल्ड कप टी-20 में निश्चित तौर पर कई रिकॉर्ड टूटेंगे। भारत के नागपुर से आठ मार्च को शुरू हुए इस 27 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन देश के आठ स्थलों में होगा और तीन अप्रैल को फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। इस टूर्नामेंट के ग्रुप 1 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका शामिल हैं, जबकि भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया ग्रुप 2 में हैं।

भारत के साथ शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अभ्यास मैच से पहले शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में मिलर ने कहा, "निश्चित तौर पर इस विश्व कप टी-20 में कई रिकॉर्ड टूटते नजर आएंगे। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और बिग बैश लीग (बीबीएल) का अनुभव काम आएगा और इससे कई रिकॉर्ड तोड़ने में मदद मिलेगी।"

आस्ट्रेलिया के साथ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रृंखला 1-2 से हारने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मिश्रित मनोभाव के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश किया है, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलर का मानना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई श्रृंखला से उन्हें विश्व कप टी-20 की तैयारी के लिए काफी मदद मिली है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें