IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, सुरेश रैना के बाहर होने के बाद दुबई पहुंचे ये 2 बड़े खिलाड़ी

Updated: Tue, Sep 01 2020 11:09 IST
BCCI

बीते कुछ दिनों चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तऱफ से बुरी खबर आने के बाद अब फैंस के लिए थोड़ी अच्छी खबर आई है। साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस औऱ लुंगी एंगिडी मंगलावर सुबह दुबई पहुंचकर टीम के साथ जुड़ गए हैं।  चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर  मंगलावर को दोनों के दुबई पहुंचने की तस्वीर पोस्ट की। 

डु प्लेसिस औऱ लुंगी एंगिडी को अब 1 हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना होगा और 1, 3 औऱ 6 सितंबर को होने वाले कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद वह 8 सितंबस से प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे।

बता दें कि हाल ही चेन्नई सुपर किंग्स में 2 खिलाड़ियों समेत कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिसके बाद टीम स्टार खिलाड़ी और उप-कप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया। खबरों के अनुसार होटल रूम को लेकर हुए विवाद औऱ बायो-सिक्योर बबल में रहने में सामने आ रही परेशानियों के चलते रैना ने यह फैसला लिया। 

अभी चेन्नई के कई और खिलाड़ियों का यूएई पहुंचकर टीम से जुड़ना बाकी है, जिसमें भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शामिल हैं। हरभजन मां की तबीयत खराब होने के चलते 21 अगस्त को टीम के साथ यूएई नहीं आए थे। वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। वहीं हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 4 से 16 सितंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें