Faf du Plessis ने रचा इतिहास, टी20 में ये माइलइस्टोन हासिल करने वाले बने पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

Updated: Wed, Jan 07 2026 19:55 IST
Image Source: Google

फाफ डू प्लेसिस ने SA20 के मुकाबले में खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। फाफ डू प्लेसिस ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, इस उपलब्धि ने एक बार फिर उन्हें दुनिया के दिग्गज टी20 बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल कर दिया है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग में मंगलवार (7 जनवरी) को जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए फाफ ने MI केप टाउन के खिलाफ मुकाबले में 21 गेंदों में 44 रनों की तेज पारी खेली और इसी दौरान अपने टी20 करियर में 12,000 रन पूरे किए।

41 वर्षीय फाफ डू प्लेसिस ने यह आंकड़ा अपने 429वें टी20 मुकाबले में छुआ। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

आपको बता दें, टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फाफ डू प्लेसिस शीर्ष पर हैं। क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर इस सूची में उनके बाद आते हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज:

  1. फाफ डू प्लेसिस – 12,002 रन
  2. क्विंटन डी कॉक – 11,813 रन
  3. डेविड मिलर – 11,631 रन
  4. राइली रूसो – 9,705 रन
  5. एबी डिविलियर्स – 9,424 रन

हालांकि फाफ की यह शानदार पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को 12-12 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें MI केप टाउन ने चार विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के लिए फाफ डू प्लेसिस (44) के अलावा जेम्स विंस ने 15 रन, जबकि मैथ्यू डिविलियर्स ने 21 रन का योगदान दिया। जिसके चलते टीम ने 123 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में रैसी वैन डेर डूसन (35), निकोलस पूरन (33) और जेसन स्मिथ (22) ने  MI केप टाउन के लिए जबरदस्त पारी खेल टीम को 4 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें