SA vs PAK: फाफ डु प्लेसिस ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

Updated: Sat, Jan 05 2019 09:03 IST
Faf du Plessis (Twitter)

5 जनवरी,(CRICKETNMORE)। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (103) और टेम्बा बावुमा (75) की बेहतरीन पारियों की मदद से मेजबान साउथ अफ्रीका ने यहां न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पाकिस्तान पर 205 रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 382 रन बना लिए हैं। 

पहली पारी में शतक जड़कर फाफ डु प्लेसिस ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डु प्लेसिस दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पिछले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 0 पर आउट होने के बाद अगले मैच की पहली पारी में शतक जड़ा है। 

इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डु प्लेसिस 0 पर आउट हुए थे। 

गौरतलब मैच के पहले दिन मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ढेर कर दिया था। इस समय साउथ अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें