डू प्लेसिस पर लगा जुर्माना

Updated: Tue, Mar 29 2016 19:35 IST

नई दिल्ली, 29 मार्च | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के अपने अंतिम मैच में खराब आचरण का दोषी पाए जाने के कारण उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

साउथ अफ्रीका ने सोमवार को यह मैच आठ विकेट से जीत लिया था। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही थीं। डू प्लेसिस को अंपायर के फैसले पर असंतोष जाहिर करने के लिए आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.5 का दोषी पाया गया है।

पिछले एक साल में यह दूसरी बार है जब डू प्लेसिस को अनुच्छेद 2.1.5 का दोषी पाया गया है। इससे पहले उन्हें पिछले साल अक्टूबर में भारत के खिलाफ सीरीज में इसका दोषी पाया गया था।

यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर में हुई। डू प्लेसिस को अंपयार ने पगबाधा आउट दे दिया था जिस पर डू प्लेसिस ने असंतोष जताया था और क्रीज छोड़ने से पहले कुछ समय वहां खड़े रहे थे और अपने बल्ले को अंपयार की तरफ भी दिखाया था। मैच के बाद डू प्लेसिस ने माना था कि उनसे गलती हुई है और कहा कि वह मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा दी गई सजा को कबूल करते हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें