हो गया ऐलान! Faf du Plessis बने IPL 2025 के लिए Delhi Capitals के नए उपकप्तान; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 17 2025 14:45 IST
हो गया ऐलान! Faf du Plessis बने IPL 2025 के लिए Delhi Capitals के नए उपकप्तान; देखें VIDEO
Faf du Plessis

IPL 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट शनिवार, 22 मार्च से शुरू होने वाला है जिससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, DC ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपने नए उपकप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है। गौरतलब है कि उन्होंने 40 वर्षीय साउथ अफ्रीकी दिग्गज़ बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार, 17 मार्च को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक खास वीडियो साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि आईपीएल 2025 में फाफ DC के कैप्टन अक्षर पटेल के डिप्टी के तौर पर नज़र आएंगे। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो, जिसमें फाफ खुद ये बता रहे हैं कि वो दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में 14 मार्च, यानी होली के दिन ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कैप्टन अक्षर पटेल के नाम का ऐलान किया था, जो कि पिछले साल तक DC के उपकप्तान थे।

बात करें अगर फाफ की तो वो आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। ये साउथ अफ्रीकी बैटर दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 145 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने लगभग 36 की औसत से 4571 रन बनाए है।

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि वो आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसे फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। इतना ही नहीं, पिछले साल तक वो RCB की कप्तानी भी कर रहे थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी सीज़न में वो DC के उपकप्तान के तौर पर क्या कमाल करते हैं।

IPL 2025 के लिए ऐसा है दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), जेक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, समीर सिज़वी, अजय मंडल, करुण नायर, माधव तिवारी, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, विपराज निगम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें