VIDEO : फख़र जमान ने लगाया मैच का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद

Updated: Wed, Oct 27 2021 00:00 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को खेले गए अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट पर 134 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस दौरान बेशक मैच के हीरो शोएब मलिक (26) और आसिफ अली (27)  रहे हों लेकिन फख़र जमान ने भी एक ऐसा छक्का लगाया जिसने फैंस का दिल लूट लिया। ईश सोढ़ी की गेंद पर लगाया गया ये छक्का स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा जिसके चलते अंपायर को दूसरी गेंद मंगवानी पड़ी।

सोढ़ी पाकिस्तानी पारी का 9वां ओवर कर रहे थे और सामने फख़र जमान बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद को सोढ़ी ने थोड़ी सी हवा दी और ये बिल्कुल फख़र के पाले में जा गिरी, फख़र ने इस गेंद को बिल्कुल अच्छे से मिडल किया और गेंद को स्टेडियम से बाहर मार गिराया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस छक्के का वीडियो खुद आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और फैंस इस वीडियो को देखकर मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि बेशक न्यूज़ीलैंड को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशाम और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें