VIDEO : फखर ज़मान बने पाकिस्तान के 'दुश्मन', आखिरी 2 गेंदों में इंडिया को गिफ्ट किए 8 रन
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। हालांकि, भारत को 181 तक पहुंचाने में पाकिस्तान के फील्डर फखर ज़मान का भी बहुमूल्य योगदान था। जी हां, फखर ज़मान की वजह से ही भारतीय टीम 180 के पार पहुंच पाई।
दरअसल, हुआ ये कि पारी का आखिरी ओवर तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ कर रहे थे और आखिरी दो गेंदों में स्ट्राइक पर टेलेंडर रवि बिश्नोई थे। रऊफ ने पारी की पांचवीं गेंद लो फुलटॉस डाली जिस पर रवि बिश्नोई ने कवर पॉइंट की तरफ स्लाइस कर दिया लेकिन फखर ज़मान की मिसफील्ड से भारत को एक की बजाय चार रन मिल गए।
इसके बाद रऊफ ने आखिरी गेंद भी उसी तरह की डाली जिस पर बिश्नोई ने एक बार फिर वैसा ही शॉट खेला लेकिन इस बार गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे तरीके से हुआ और गेंद फिर से फखर ज़मान की तरफ गई। ये एक आसान सा कैच था लेकिन फखर दो गेंदों में लगातार दूसरी बार दबाव में बिखर गए और कैच तो छोड़ा ही साथ में भारत को चार रन और गिफ्ट कर दिए।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
इस घटना के बाद फखर की सूरत उतर गई थी लेकिन पाकिस्तानी साथियों ने उनको ढांढस बंधाया और उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया। हालांकि, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फखर इस गलती का भुगतान बल्ले से कर सकते हैं।