साऊथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान आग लगने की खबर, फिर हुआ ऐसा
मार्च 10, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): यूनिवर्सिटी के ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गलती से फायर अलार्म बजने की वजह से मैच में 20 मिनट तक खलल डल गई। जिस वक्त फायर अलार्म बजी तब साऊथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 6.5 ओवर का मैच खेलते हुए 1 विकेट खोकर 14 रन बना लिए थे। साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर (5 रन) और हाशिम आमला (9 रन) बनाकर क्रीज पर डटे थे। ग्लैन मैक्सवैल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड को छोड़ रिपोर्टर से करने लगे रोमांस
आपको बता दे कि अलार्म बजने के चंद मिनटों में ही फायर ब्रिगेट की गाड़ी पहुंच गई थी। मामले की जांच होने तक खिलाड़ियों और अधिकारियों को मैदान में भेज दिया गया। यहां तक कि मैदान से मैच देखने आए दर्शकों को बाहर जाने को कह दिया गया।
हालांकि कुछ समय बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि अलार्म गलती से बजी थी और इसी के साथ दर्शकों को वापस स्टेडियम में जाने को कहा गया। 20 मिटन के इस ब्रेक के बद पुण: मैच आरंभ हो गया।
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में कप्तान केन विलियनसन (130) की शतकीय पारी के दम पर 341 रन बनाए हैं।