फैन ने कहा, डेविड मलान को IPL नीलामी में खरीदे राजस्थान रॉयल्स; मिला ये जवाब

Updated: Wed, Feb 17 2021 15:11 IST
Image Source - Google

यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा था और टीम तब अंकतालिका में सबसे नीचे 8वें पायदान पर रही थी।

पिछले महीनें जब आईपीएल 2021 से पहले खिलाड़ियों की रिटेनशन की बारी आई तो मैनेजमेंट ने टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब इस टीम की कमान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में है।

इस बार 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में टीम की नजर कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने पर होगी। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के एक फैन ने ट्वीट करते हुए टीम से यह फरमान किया है कि नीलामी में राजस्थान को इंग्लैंड के विस्फोटक टी-20 ओपनर डेविड मलान को खरीदना चाहिए।
फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा,"मलान एक अच्छे ओपनर है और साथ ही जोस - द बॉस(जोस बटलर) के साथी भी है।"

राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल की तरफ से इस फैन के लिए एक जवाब आया और जिसमें लिखा था,"तुम एक अच्छे रणनितिकार लगते हो।"

आईपीएल की नीलामी में डेविड मलान की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपए है और कई टीमों की निगाहें इस धुरंधर बल्लेबाज पर होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें