VIDEO: कुर्सियों से नीचे गिरा दर्शक, पकड़ रहा था लियाम लिविंगस्टोन के लंबे छक्के का कैच

Updated: Thu, Aug 19 2021 11:58 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड के 31 वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जस का सामना बर्मिंघम फोईनिक्स के साथ हुआ। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली।

मैच में कुल 22 छक्के लगे जिसमें बर्मिंघम की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अकेले 10 छक्के जमा दिए। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 छक्कों के अलावा 3 चौके भी शामिल थे।

इस दौरान लिविंगस्टोन ने एक छक्का जड़ा जो पेविलियन में बैठे दर्शकों के बीच गई और इस बीच जब एक दर्शक ने अपनी कुर्सी छोड़ कैच लपकने की कोशिश की तब वो अपने आप को काबू नहीं कर पाया और कुर्सी से गिर गया।

शख्स को लगा कि वो कैच को बेहतरीन ढंग से पकड़ लेगा। गेंद उसके पास ही जार रही थी और लेकिन हाथ में गेंद के आते ही वो लड़खड़ा गया और कई कुर्सियों से होते हुए नीचे जा गिरा।

नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम की टीम ने लक्ष्य को फिन एलन (42 रन) और लियाम लिविंगस्टोन(92 रन) की पारी की बदौलत 74 गेंदों में पूरा कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें