VIDEO: विराट से मिलने के लिए पिच तक पहुंच गया फैन, कोहली ने भी रिएक्शन से जीत लिया दिल

Updated: Thu, Jan 15 2026 12:50 IST
Image Source: Google

स्टार भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली की जबरदस्त लोकप्रियता एक बार फिर बुधवार, 14 जनवरी को देखने को मिली, जब राजकोट के खंडेरी स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया। मैच की दूसरी पारी के दौरान ये फैन सीधे विराट कोहली के पास पहुंच गया और उन्हें देखकर भावुक हो उठा।

कोहली ने भी बड़ी सहजता और गर्मजोशी के साथ उसे गले लगाकर उसका अभिवादन किया, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब सुरक्षाकर्मी उस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले जाने के लिए दौड़ते हैं, तो विराट कोहली ने हाथ के इशारे से उन्हें शांत रहने और नरमी बरतने को कहा। ये मानवीय और दिल छू लेने वाला पल कैमरों में कैद हो गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

मैदान के बाहर कोहली का ये अंदाज़ सबका दिल जीत गया, लेकिन बल्ले से वो इस मुकाबले में खास कमाल नहीं दिखा सके। विराट कोहली 29 गेंदों पर 23 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस्टियन क्लार्क का शिकार बने। क्लार्क ने आठ ओवरों में 56 रन देकर तीन विकेट झटके। कोहली ने अपनी पारी में दो चौके लगाए, लेकिन एक तेज़ गेंद को संभालने में चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए। ये पिछले पांच वनडे मुकाबलों में पहली बार था जब कोहली अर्धशतक से पहले पवेलियन लौटे।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने एक बार फिर भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल ने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने विल यंग के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की बड़ी साझेदारी की। अंत में ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाकर मैच को समाप्त किया और न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक तीसरा वनडे रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें