बर्थडे पर सरप्राइज देने घर पहुंचे विराट कोहली, एक्ट्रेस से नहीं कंट्रोल हुए इमोशन

Updated: Thu, Sep 15 2022 17:41 IST
anshul chauhan after seen virat kohli

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म छकड़ा एक्सप्रेस की को-स्टार अंशुल चौहान के लिए सरप्राइज प्लान किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस विराट को देखकर हैरान रह गई और अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाईं। एक्ट्रेस ने अपने मुंह पर हाथ रखकर अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश की।

एक्ट्रेस की मुस्कराहट उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में देखने लायक थी। उन्होंने विराट के साथ छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'बिल्कुल फैन मोमेंट। मेरा जन्मदिन बन गया है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने विराट कोहली को देखा और उनसे मुलाकात की। इस पल के लिए शुक्रिया अनुष्का शर्मा। मुझे जन्मदिन मुबारक हो।'

बता दें कि विराट कोहली का बल्ला एशिया कप 2022 में जमकर गरजा है। एशिया कप के 5 मैचों में विराट कोहली ने 92 की औसत से 276 रन बनाए थे। विराट कोहली के बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 122 रनों की पारी निकली थी। इस पारी के बाद विराट ने इसका क्रेडिट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को दिया था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को क्रेडिट देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी ने हर हालाता में उनका साथ दिया। अनुष्का शर्मा ही थीं जिसकी वजह से मैं खुद पर भरोसा बनाए रखा। बता दें साल के अंत में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप से पहले विराट कोहली का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी खबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें