रोहित शर्मा की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस, BCCI के अवॉर्ड शो में हिटमैन ने लूटी सारी लाइमलाइट, सैमसन और अय्यर भी हुए शामिल
भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा पहली बार पब्लिक इवेंट में नजर आए, और उनका नया लुक देख फैंस दीवाने हो गए। बीसीसीआई ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने के लिए खास सम्मान से नवाजा। इस मौके पर संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर भी मौजूद रहे।
भारतीय पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित मंगलवार (7 अक्टूबर) को बीसीसीआई के वार्षिक सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में नजर आए। यहां रोहित को बीसीसीआई की ओर से खास सम्मान दिया गया। उन्हें भारत को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि भारत ने उनकी कप्तानी में 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जो 2013 के बाद देश का पहला था।
सोशल मीडिया पर अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। रोहित का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस दंग हैं। महज दो महीने पहले अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल हुए हिटमैन अब काफी स्लिम और एनर्जेटिक नजर आए। फैंस उनकी नई फिटनेस और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस खास मौके पर रोहित के साथ संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर भी मौजूद रहे। बीसीसीआई ने अन्य कैटेगरी में भी अवॉर्ड्स दिए संजू सैमसन को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि श्रेयस अय्यर को सीएट जियोस्टार अवॉर्ड मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है 19 अक्टूबर का, जब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर भारतीय जर्सी में नजर आएंगे। हालांकि इस बार वह बतौर कप्तान नहीं, बल्कि बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे।