IPL 2020: रोहित शर्मा की फिटनेस का मजाक उड़ाना वीरेन्द्र सहवाग को पड़ा भारी, हुए ट्रोल

Updated: Tue, Oct 27 2020 14:07 IST
Virender Sehwag (Image Source: Google)

IPL 2020: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) आए दिन किसी न किसी कमेंट या फिर ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच वीरेन्द्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari) को लेकर किए गए कमेंट के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं। रोहित शर्मा को मांसपेशियों में खिंचाव के चलते पिछले दो मैचों में मुंबई की टीम से बाहर रहना पड़ा था। 

रोहित शर्मा की जगह मुंबई की टीम ने सौरभ तिवारी को टीम में शामिल किया। सौरभ तिवारी द्वारा रोहित शर्मा को रिप्लेस करने पर सहवाग ने दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस पर चुटकी लेते हुए रोहित को वड़ापाव और तिवारी को समोसा पाव कहा था। वीरेन्द्र सहवाग ने कहा था कि, 'रोहित शर्मी नहीं खेल रहे तो क्या? वड़ापाव की जगह समोसा पाव ने ले ली है।'

वीरेन्द्र सहवाग के इस कमेंट पर अब यूजर्स उनसे खफा नजर आ रहे हैं और जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वीरेन्द्र सहवाग द्वारा बेशर्मी का काम किया गया। अच्छा हुआ रोहित ने उन्हें 4 दिन पहले बर्थडे विश नहीं किया था। यह किसी भी तरह से हास्यास्पद नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'किसी अन्य खिलाड़ी की फिटनेस पर टिप्पणी करने से पहले अपने आप को देखना चाहिए।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सहवाग सर का फिटनेस कैसा था इस बारे में किसी को बात करने की जरूरत नहीं है। उनके पास 6 पैक्स नहीं था न ही रोहित के पास है। इस हिसाब से सहवाग सर को मजाक के नाम पर बॉडी शेमिंग नहीं करनी चाहिए।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो चुके हैं। रोहित पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। फिट होने पर वह टीम में शामिल हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें