राहुल-मयंक ने बनाया 'रबाडा का कबाड़ा', फैंस ने सोशल मीडिया पर की मीम्स की बरसात

Updated: Mon, Apr 19 2021 09:56 IST
Image Source: Google

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 92 रन की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब किंग्स को बेशक हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस टीम के बल्लेबाज़ों ने महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी और दिल्ली के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। इस दौरान इस जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को भी नहीं बख्शा। दोनों ने रबाडा के खिलाफ और भी तेज़ अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए जमकर चौके और छक्के बरसाए।

अपने 29 वें जन्मदिन पर, पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान ने 61 रनों की पारी खेली, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने 69 रनों की पारी खेली। इस मैच में पंजाब की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की विशाल साझेदारी की और इस दौरान रबाडा ने 10.80 की इकॉनमी से अपने कोटे के चार ओवरों में 43 रन लुटवाए।

इसके बाद से ही रबाडा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह के मीम्स बनाकर इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें