IND vs NZ : 'विराट का टॉस जीतना और राहुल का पीएम बनना, दोनों ही नामुमकिन हैं'

Updated: Sun, Oct 31 2021 19:43 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों को सुपर 12 राउंड के अपने पहले मुकाबलों में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये मुकाबला एकतरह से वर्चुअल क्वार्टरफाइनल बन चुका है।

इस मैच में भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि विराट कोहली टॉस जीतेंगे लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत टीम इंडिया पर भारी पड़ गई और सिक्का कीवी कप्तान के पक्ष में गिर गया। विराट के टॉस हारते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाना शुरू हो गया।

एक फैन ने विराट को ट्रोल करते हुए लिखा कि विराट कोहली का टॉस जीतना और राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनना नामुमकिन है। वहीं एक और फैन ने लिखा कि विराट तब टॉस जीतेंगे जब पैट्रोल 70 रु प्रति लीटर हो जाएगा। ये ट्रोलिंग यहां नहीं रुकी और फैंस ने विराट कोहली को अलग-अलग मीम बनाकर ट्रोल किया।

आइए देखते हैं कि विराट कोहली को फैंस किस अंदाज़ में ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें