VIDEO: शुभमन गिल ने जड़ा टिम साउदी को चौका, फैंस चिल्लाने लगे सचिन....सचिन..

Updated: Sun, Dec 05 2021 12:40 IST
Image Source: Google

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) द्वारा टिम साउदी (Tim Southee) की गेंद पर चौका जड़ने के बाद फैंस सचिन-सचिन चिल्लाते हुए नजर आए।  

यह वाकया हुआ भारत की दूसरी पारी के 37वें ओवर में, साउदी की शॉर्ट गेंद पर लेग साइड की ओर हटकर गिल ने मिड-विकेट की तरफ तगड़ा पुल शॉट खेला। फील्डर ने भरपूर कोशिश की, लेकिन वह गेंद को बाउंड्री पार जाने से नहीं रोक सके। यह गिल की पारी का पहला चौका था। 

इस चौके के बाद वानखेड़े स्टेडियम सचिन-सचिन के नाम से गूंज उठा। बता दें कि तेंदुलकर ने 2013 में अपना आखिरी टेस्ट मैच इस वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। 

बता दें कि गिल का नाम पिछले काफी समय से सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों ने पिछले साल एक जैसे कैप्‍शन के साथ अपनी-अपनी तस्‍वीरें सोशल मीडिया शेयर की थी, जिसके बाद दोनों की एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें फैंली थी। बाद में दोनों ने अपनी-अपनी फोटो से कैप्शन हटा दिया था। गिल यह साफ भी कर चुके हैं कि वह सिंगल हैं।

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 44 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते दूसरी पारी में वह ओपनिंग के लिए नहीं उतर सके। उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा ने मयंक के साथ मिलकर पारी की शुरूआत की। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

अग्रवाल औऱ पुजारा ने दूसरी पारी में भारत को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। अग्रवाल ने 62 रन वहीं पुजारा ने 47 रन की पारी खेली।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें