'मनीष पांडे को बाहर कर केदार जाधव को लाओ', SRH की शर्मनाक हार के बाद फैंस को याद आ रहा बल्लेबाज

Updated: Sun, Apr 18 2021 09:58 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 9वें मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक करीबी मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की टीम मैच को आसानी से जीत जाएगी लेकिन अंत में उन्हें मुंबई की खतरनाक गेंदबाजी के आगे घुटने टेकने पड़े।

इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर पर भी सवाल उठाए गए और एक साथ टीम में 4 बदलाव के बाद उनकी काफी आलोचना हुई। 

लेकिन इसी बीच ट्वीटर पर हैदराबाद की टीम में शामिल केदार जाधव अचानक से ट्रेंड करने लगे है। कई फैंस ने केदार के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा कि 2 करोड़ की राशि में खरीदने के बाद उन्हें बेंच पर बैठाने का कोई मतलब नहीं है।

केदार जाधव को लेकर अलग-अलग फैंस ने अपनी अलग -अलग रिएक्शन दे रहें हैं।

एक फैन ने लिखा कि अगले मैच में केदार जाधव को शामिल करें और ऐसा करने पर पछतावा बिल्कुल नहीं होगा।

एक दूसरे फैन ने लिखा कि यह थोड़ा कड़वा लगता है लेकिन केदार जाधव जैसे किसी एक खिलाड़ी ने मैच का रिजल्ट पलट दिया होता।

गुस्से में लाल एक फैन ने लिखा कि, हैदराबाद ने केदार जाधव को सिर्फ बेंच पर बैठाने के लिए 2 करोड़ में खरीदा है क्या।

इसके अलावा कई अन्य क्रिकेट फैंस ने केदार को लेकर अलग-अलग सुझाव दिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें