एक बार फिर इग्नोर हुए ईशान किशन, फैंस ने कहा- 'Justice For Ishan Kishan'

Updated: Sun, Aug 07 2022 10:33 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में भी धूल चटाकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चौथे टी-20 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन कैरेबियाई टीम 132 रनों पर ढेर हो गई और 59 रन से मैच हार गई।

इस मैच में एक तरफ संजू सैमसन की वापसी से फैंस खुश थे तो वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन को एक बार फिर से इग्नोर किए जाने से कई फैंस काफी नाराज दिखे। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस मैच के लिए टीम में तीन बदलाव किए लेकिन किशन को फिर भी टीम में जगह नहीं मिली। हैरान करने वाली बात ये है कि बाएं हाथ का ये स्टार बल्लेबाज टी-20 फॉर्मैट में अब लगातार 6 मैचों में बाहर बैठ चुका है।

किशन को लगातार बाहर बिठाए जाने के चलते उनके एशिया कप 2022 और इस साल के अंत में टी 20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। किशन को मौका ना देने से भारतीय फैंस काफी नाखुश हैं और सोशल मीडिया पर वो अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं। फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की काफी आलोचना भी कर रहे हैं।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें