'भेदभाव की सारी हदें पार कर दी', संजू सैमसन को नहीं मिली जगह तो फूटा फैंस का गुस्सा

Updated: Sun, Nov 20 2022 13:47 IST
Sanju Samson (Image Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बे ओवल में खेला जा रहा है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं, ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और संजू सैमसन के ऊपर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इंडियन इलेवन के ऐलान होने के बाद फैंस काफी निराश हुए और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाया।

एक यूजर ने संजू सैमसन का नाम प्लेइंग इलेवन में ना देखकर रिएक्ट करते हुए लिखा, '2014 से संजू सैमसन के लिए चीजें इसी तरह काम करती रही हैं, भारतीय क्रिकेट इतिहास में उनके साथ सबसे ज्यादा गलत व्यवहार हुआ।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इंडिया ने वर्ल्ड कप से कुछ नहीं सीखा। मैनेजमेंट ने सारी भेदभाव की हदें पार कर दी है।'

बता दें कि इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह संजू सैमसन पर बात करते दिखे हैं। इस वीडियो में वह कहते हैं, 'संजू सैमसन जैसे अन्य युवाओं की तलाश करें, उसे दो ना मौका। उसे 10 मैच दो। ऐसा नहीं कि दो मैच खिलाया और फिर निकाल दिया। बैठाओ दूसरे लोगों को। उसे 10 मैच दो, फिर देखना 10 मैच के बाद, तय करो कि और मौके देना है कि नहीं।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

गौरतलब है कि संजू सैमसन कई मौकों पर खुद को साबित कर चुके हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 226 टी-20 मुकाबलों में 132.01 की स्ट्राइक रेट से 5612 रन बनाए हैं। इस दौरान सैमसन के नाम 3 शतक और 35 अर्धशतक रहे हैं। इतना ही नहीं संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स कप्तानी भी करते हैं, पिछले साल उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें