'ऑरेंज कैप के लिए कब तक खेलोगे राहुल', कछुए जैसी पारी देखकर भड़के फैंस

Updated: Mon, Apr 04 2022 23:23 IST
Image Source: Google

पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 68 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली, लेकिन उन्होंने 68 के स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्होंने 50 गेंदों का समय ले लिया।

पावरप्ले में लखनऊ ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला। हुड्डा ने इसके बाद निडर होकर 33 गेंदों में 51 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान आयुष बदौनी ने भी 19 रन के आसान कैमियो के साथ अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और आखिरकार उनकी टीम ने अपने 20 ओवरों में 169/7 का स्कोर बनाया।

लखनऊ के 169 रन बनाने के बाद राहुल पर फैंस जमकर बरसने लगे। फैंस लगातार उन पर ये सवाल उठा रहे हैं कि वो अक्सर आईपीएल में ऑरेंज कैप के लिए खेलते हैं ना कि आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के लिए। कई फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि टीम बदल गई लेकिन पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान ने नई फ्रेंचाइजी में आने के बावजूद अपनी बल्लेबाजी का तरीका नहीं बदला है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से लखनऊ के कप्तान को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें