WPL 2026: 'रन बनाने के अलावा ये सबकुछ करेगी', DC की लगातार दूसरी हार के बाद जेमिमा रोड्रिग्स पर भड़के फैंस

Updated: Mon, Jan 12 2026 14:24 IST
Image Source: Google

महिला प्रीमियर लीग 2026 के चौथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। वहीं, इस मैच में ये हार दिल्ली की लगातार दूसरी हार रही और इस हार के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

मुंबई इंडियंस से दिल्ली को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें रोड्रिग्स सिर्फ़ 3 गेंदों पर 1 रन बना पाईं थीं। गुजरात जायंट्स के खिलाफ दूसरे मैच में, दिल्ली सिर्फ़ 4 रन से हार गई, जिसमें रोड्रिग्स ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए। मैच खत्म होते ही फैंस ने तुरंत उनके खराब बैटिंग फॉर्म, ज़्यादा जोश वाले सेलिब्रेशन और मैच के बाद के इंटरव्यू को अपनी निराशा की वजह बताया।

सोशल मीडिया यूज़र्स खास तौर पर ज़्यादा मुखर थे। एक फैन ने लिखा, "ये अजीब क्वीन है, रन बनाने के अलावा सब कुछ करेगी। सोचिए, दो फ्री-हिट डिलीवरी मिस कर दीं, अकेले ही हमें दो मैच हरवा दिए।" एक और ने कहा, "रोना बंद करो, तुमने लॉरा और ली द्वारा महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े चेज़ को बर्बाद कर दिया और अब मैच के बाद के इंटरव्यू में रो रही हो।"

Also Read: LIVE Cricket Score

आलोचना के बावजूद, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीज़न की शुरुआत में घबराहट होना नॉर्मल है और रोड्रिग्स में टैलेंट और अनुभव है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए चीज़ों को बदल सकें। अब फोकस इस बात पर होगा कि क्या वो आने वाले मैचों में फॉर्म में वापस आ पाती हैं और अपनी टीम को जीत की राह पर वापस ला पाती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें