'420 फ्रॉड शुभमन गिल', एशिया कप में फ्लॉप शुभमन पर भड़के इंडियन फैंस

Updated: Sat, Sep 20 2025 12:24 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 के लिए जब शुभमन गिल का चयन हुआ तो उनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन अब तक ग्रुप चरण में हुए मैचों में वो इन उम्मीदों पर बिल्कुल खरा नहीं उतरे हैं यहां तक कि वो ओमान जैसी टीम के खिलाफ भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है।बल्लेबाजों के लिए मददगार विकेट पर, गिल अपनी लय नहीं बना पाए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

ओमान के तेज़ गेंदबाज शाह फैसल ने उनकी बैट-पैड गैप की कमजोरी को एक बार फिर से उजागर कर दिया। टूर्नामेंट से पहले ही इस बल्लेबाज की कड़ी आलोचना हो रही थी क्योंकि फैंस टीम में उनकी जगह पर सवाल उठा रहे थे और अब उनकी दो नाकामियों ने फिर से फैंस को उन पर सवाल उठाने का मौका दे दिया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ओमान के खिलाफ शुभमन गिल के आउट होते ही सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को ट्रोल किया जाने लगा। कुछ फैंस उन्हें फ्रॉड क्रिकेटर कह रहे हैं जबकि कुछ का मानना है कि गौतम गंभीर की मदद से वो टीम में बने हुए हैं। वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि गिल को ऑल फॉर्मैट प्लेयर बनाने के चक्कर में संजू सैमसन की बलि दी जा रही है। आइए आपको फैंस के रिएक्शन बताते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें