'ये क्या मज़ाक लगा रखा है', विराट-राहुल को रेस्ट देने पर भड़के फैंस

Updated: Tue, Oct 04 2022 13:16 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में विराट कोहली और केएल राहुल खेलते हुए नहीं दिखेंगे। दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली और केएल राहुल को तीसरे टी-20 में आराम देने का फैसला किया है। इसका मतलब ये भी है कि फैंस को अब विराट कोहली और केएल राहुल सीधा ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए ही दिखेंगे। केएल राहुल ने दूसरे टी-20 में अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में पचासा ठोककर लय हासिल की थी ऐसे में फैंस और पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश का मानना है कि राहुल को ये मैच खेलना चाहिए था।

डोडा गणेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'केएल राहुल को अभी अभी अपनी लय वापस मिली थी और उन्हें तीसरे टी-20 के लिए कोहली के साथ आराम दिया गया है। मैं ये नहीं समझता। दोनों लंबे समय बाद टीम में लौटे थे और हाल ही वापसी हुई थी। जब आप फॉर्म में हों तो ज्यादा से ज्यादा गेम खेलें और रन बनाएं। मेरा यही मानना है।'

डोडा के इस ट्वीट पर फैंस भी अपनी सहमति जता रहे हैं। कई फैंस इन दोनों को रेस्ट दिए जाने से नाराज हैं औऱ सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने डोडा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब तो मुझे द्रविड़ की कोचिंग पर ही शक होने लगा है। जबकि एक दूसरे फैन ने लिखा, कि मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि ये प्लेयर्स आईपीएल के दौरान क्यों नहीं रेस्ट लेते हैं?

Also Read: Live Cricket Scorecard

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें