'एक चांस से क्या होता है कम से कम 30-40 चांस दो', ज़ीरो पर आउट हुए करुण नायर तो फैंस ने किया ट्रोल

Updated: Sat, Jun 21 2025 18:33 IST
Image Source: Google

भारतीय टेस्ट टीम में 7 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन 33 वर्षीय बल्लेबाज हेडिंग्ले, लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। नायर, जिन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था, को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए हाल ही में दोहरा शतक लगाने के चलते टीम इंडिया में शामिल किया था लेकिन वो वापसी मे अपनी पहली पारी में फ्लॉप रहे।

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए, वो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार होने से पहले सिर्फ 4 गेंदें ही खेल पाए। नायर ने ऑफ के बाहर की गेंद पर ड्राइव किया, लेकिन शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर ओली पोप ने शानदार कैच लपककर उनकी वापसी को फीका कर दिया। नायर के आउट होने के बाद ना सिर्फ नायर बल्कि उनके फैंस भी निराश हो गए क्योंकि भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने घरेलू और काउंटी क्रिकेट में वर्षों तक कड़ी मेहनत की थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुछ फैंस नायर के फ्लॉप होने के बाद उनके मज़े भी ले रहे हैं। आइए देखते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें