पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हुए चोटिल

Updated: Thu, May 30 2019 15:29 IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हुए चोटिल Images (Twitter)

लंदन, 30 मई | पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर खराब फिटनेस के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं।

जीयो न्यूज के अनुसार, आमिर पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्होंने इस बारे में कोच मिकी आर्थर को बता दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट के अन्य मैचों से पहले आराम करनेका अधिक समय मांगा है। 

टीम प्रबंधन ने यह भी निर्णय लिया है कि 27 वर्षीय आमिर को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खिलाया जाएगा। 

इंग्लैंड में आने के बाद से ही आमिर फिटनेस से जूझ रहे हैं। वे वायरल इनफेक्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेली तीन वनडे मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। 

हालांकि, खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें फहीम अशरफ के स्थान पर टीम में शामिल किया गया। आमिर ने पिछले 15 वनडे मैचों में केवल पांच विकेट लिए हैं। 

आमिर को टूर्नामेंट के लिए चुनी गई प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं को उन्हें मौका देना पड़ा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें