विराट कोहली ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड,अपने देश में बनाए सबसे तेज 4000 रन

Updated: Wed, Oct 24 2018 15:11 IST
Google Search

24 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने अपनी पारी में 31 रन बनाते ही भारत की सरजमीं पर 4000 रन पूरे कर लिए। 

कोहली अपने देश में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 78 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा हैं, जिन्होंने 91 पारियां खेलकर अपने देश साउथ अफ्रीका में 4000 रन पूरे किए थे। 

 ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

92 पारियों के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वह भारत के तीसरे क्रिकेटर हैं जिसने अपनी सरजमीं में वनडे में 4000 रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी उनसे पहले ये कारनामा कर चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें