हार्दिक पांड्या ने 31 साल बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Aug 20 2018 15:58 IST
Hardik Pandya (Twitter)

20 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी से बड़ा इतिहास रच दिया। 

हार्दिक ने इस मुकाबले में पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 29 गेंदों के अंदर ही जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर दिया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस मामले में उन्होंने पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा। मनिंदर ने 13 मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में 33 गेंदों में 5 विकेट हासिल किए थे।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है। भज्जी ने 30 जून 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेले गए मुकाबले में 27 गेंदों के अंदर 5 खिलाड़ियों को आउट किया था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें