स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा कर टेस्ट क्रिकेट में किया अनोखा कारनामा

Updated: Sat, Mar 25 2017 14:04 IST

25 मार्च, धर्मशाला(CRICKETNMORE)।  भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 20वां शतक जमा दिया। स्मिथ ने 150 गेंद पर शतक जमाने में सफल रहे। भारत के खिलाफ स्मिथ 1402 रन 10 टेस्ट मैचों में बना चुके हैं। इसके साथ – साथ भारत में विदेशी बल्लेबाज के द्वारा भारत के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक शतक जमाने के मामले में हाशिम अमला और कुक के बराबर आ गए हैं। VIDEO: टेस्ट करियर में पहला विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव हुए इमोशनल, खुलेआम रोने लगे

हाशिम अमला और कुक के अलावा स्मिथ ने 3 – 3 शतक एक सीरीज में जमाने में सफल रहे।  वैसे इस मामले में सर एवर्टन वीकस ने भारत में 1 सीरीज में 4 शतक जमाए थे।

स्टीव स्मिथ ने 99 टेस्ट पारियों में 20 टेस्ट शतक जमाने में सफल रहे। टेस्ट करियर में सबसे तेजी से 20 शतक जमाने के मामले में स्मिथ चौथे नंबर पर है। सर डॉन ब्रेडमैन ने 55 पारियों में 20 शतक जमाए थे तो वहीं सुनील गावस्कर ने 93 पारियों में 20 टेस्ट शतक जमाने में सफल रहे थे इसके अलावा मैथ्यू हेडन ने 95 पारियों में 20 शतक जमाने में सफल रहे थे।

VIDEO: धर्मशाला टेस्ट से बाहर विराट कोहली कर रहे हैं ये काम, फैन्स हुए हैरान

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें