Asia Cup 2018: शिखर धवन का रिकॉर्डतोड़ शतक, सबसे तेज ऐसा करने में नंबर 4 पर पहुंचे

Updated: Tue, Sep 18 2018 19:49 IST
Asia Cup 2018: शिखर धवन का रिकॉर्डतोड़ शतक, सबसे तेज ऐसा करने में नंबर 4 पर पहुंचे Images (Twitter)

18 सितंबर।  एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने उतरी भारत की टीम हांगकांग के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही है। भारत के शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जमा लिया है। स्कोरकार्ड

शिखर धवन का वनडे में साल 2018 में दूसरा शतक है। इससे पहले धवन ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे क्रिकेट में शतक जमाया था।

धवन ने 105 पारियों में 14वां शतक जमाया है जो वनडे क्रिकेट में 14 शतक जमाने के मामले में चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं। हाशिम अमला ने 84 वनडे पारियों में 14 शतक जमाए थे जो सबसे तेज 14 शतक वनडे में जमाने का रिकॉर्ड है।

इसके साथ - साथ धवन वनडे में भारत के तरफ से बांये हाथ के बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में युवराज सिंह की बराबरी करने में सफल रहे हैं।

युवी ने 14 शतक वनडे में लगाए। इसके अलावा इस मामले में नंबर वन पर सौरव गांगुली हैं जिनके नाम 22 शतक दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें