आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का आगाज होने में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट अगले महीने शनिवार, 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा, जिससे पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम में अचानक से दो बदलाव हो गए हैं। दरअसल, उन्हें डबल झटका लगा है और उनके दो बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के कारण पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने ये साफ कर दिया है टीम के अनुभवी खिलाड़ी टोनी डी जोरज़ी और डोनोवन फरेरा, दोनों ही चोटिल हैं जिस वज़ह से वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।
बताते चलें कि टोनी डी जोरजी को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी जिससे वो अब तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ डोनोवन फरेरा हाल ही में SA20 के मुकाबले में इंजर्ड हुए जहां उन्हें बाईं हंसली में चोट आई। इसी कारण वो टी20 वर्ल्ड कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जनवरी से होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इन दोनों ही खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के तौर पर अब साउथ अफ्रीका की स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन और धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि उनकी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक डेविड मिलर भी मसल इंजरी से परेशान हैं, ऐसे में उनके टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध होने पर भी सवाल बना हुआ है। फिलहाल के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए डेविड मिलर की रिप्लेसमेंट के तौर पर रुबिन हरमन को स्क्वाड में चुना गया है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रुबिन हरमन, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स।