साउथ अफ्रीका के कुइंटन दे कोक्क का रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी, विराट कोहली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Updated: Fri, Feb 10 2017 19:03 IST

10 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पांचवें वनडे में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए अभी तक 26 ओवर में 1 विकेट पर 188 रन बना डाले हैं। हाशिम अमला 73 रन पर नाबाद हैं और कुइंटन दे कोक्क 109 रन पर आउट हुए हैं। लाइव स्कोर

साउथ अफ्रीकी टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। कुइंटन दे कोक्क ने अपने वनडे करियर का 12 वां शतक जमाया। ऐसा करते ही कुइंटन दे कोक्क वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 12 शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने की भूल, इस गलती के कारण भारत को चुकानी पड़ी भारी कीमत

इस मामले में कुइंटन दे कोक्क ने विराट कोहली समेत हाशिम अमला का रिकॉर्ड तो़ड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत की टीम ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

विराट कोहली ने वनडे क्रिेकेट में 12 शतक 83 पारी में जमाया था तो वहीं अमला ने ऐसा 81 वनडे पारियों में किया था। कुइंटन दे कोक्क ने केवल 74 पारियों में ऐसा कमाल कर वनडे क्रिेकेट में धमाका कर दिया है। इसके अलावा कुइंटन दे कोक्क ने वनडे करियर में 3000 रन भी पूरे कर लिए। साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे तेजी से 3000 रन वनडे क्रिकेट मे ंबनानें वाले कुइंटन दे कोक्क तीसरे बल्लेबाज बने। कुइंटन दे कोक्क से पहले हाशिम अमला और गैरी क्रिस्टन ने तेजी से 3000 वनडे रन बनानें में आगे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें