IND vs WI: शिमरोन हेटमायर ने भारत के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक,तोड़ा महान विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

Updated: Sun, Oct 21 2018 17:43 IST
Twitter

21 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। शिमरोन हेटमायर (106) की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां जारी पहले वनडे मैच में भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान परर 322 रन बनाए। 

हेटमायर ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया। 13वां वनडे मैच खेल रहे हेटमायर ने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए,सउन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS  

इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज तीन शतक मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। विव रिचर्ड्स ने 16 वनडे पारियों में अपने 3 शतक पूरे किए थे। 

अगर बात की जाए वनडे क्रिकेट में सबते तेज 3 शतक मारने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में तो हेटमायर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें