साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करते वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने
12 अक्टूबर, पुणे। स्टार ऑफ स्पिनर रनिचंद्रन अश्विन (69-4) की बेतहरीन गेंदबाजी के सहारे भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 275 रन पर ऑल आउट कर दिया। मेजबान भारत ने अपनी पहली पारी शुक्रवार को पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी।
इस लिहाज से भारत के पास अभी भी 326 रनों की बढ़त है। मेहमान टीम के ऑल आउट होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। आपको बता दें कि अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
अश्विन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले चौके गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 9 टेस्ट मैच में 50 विकेट चटका लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बर्न्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 5 टेस्ट मैच में 50 विकेट पूरे कर लिए थे वहीं मुरलीधरन ने 7 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलकर 50 विकेट झटके थे।