IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक हुए कोरोना निगेटिव,टीम से जुड़ने यूएई रवाना

Updated: Sat, Aug 29 2020 09:20 IST
BCCI

राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक जो कुछ हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वह अब ठीक होकर यूएई में टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। 14 दिन आइसोलेशन में गुजारने के बाद याज्ञनिक को दोनों टेस्ट निगेटिव आई। जिसके बाद वह यूएई के लिए रवाना हुए हैं। 

कोरोना को लेकर बीसीसीआई द्वारी बनाए गए प्रोटोकॉल के अनुसार याज्ञनिक को पॉजिटिव होने के बाद दो हफ्तों तक क्वारंटाइन में रहना था और टीम से दोबारा जुड़ने से पहले कोरोना टेस्ट निगेटिव आना और फिटनेस टेस्ट पास करना था। 

यूएई पहुंचने के बाद याज्ञनिक का एयरपोर्ट पर टेस्ट होगा, इसके बाद होटल में 6 दिन के क्वारंटाइन के दौरान भी उनके तीन टेस्ट किए जाएंगे। सभी टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम से जुड़ने की इजाजत मिलेगी। 

हाल ही चेन्नई सुपर किंग्स के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। चेन्नई को 28 तारीख को प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन अब टीम का क्वारंटाइन का समय बढ़ा दिया गया है। 

बता दें कि याज्ञनिक 2011 से 2014 के बीज राजस्थान रॉयल्स की टीम की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल के अलावा वह रॉयल्स के लिए चैंपियंस लीग टी-20 को मिलाकर कुल 27 मैच खेले हैं। 

19 सितंबर से यूएई मे आईपीएल का 13वां सीजन खेला जाएगा, हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने शेड्यूल की घोषणा नहीं है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें