Finn Allen ने 51 गेंदों में ठोके 151 रन, T20 Cricket में बना डाले कई World Record
MLC 2025: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने शुक्रवार (13 जून) को वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के खिलाफ कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलिज़ीयम में मेजर लीग क्रिकेट 2025 के पहले मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। एलन ने 296.08 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 151 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के और 5 चौके जड़े।
एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के
एलन ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस लिस्ट में क्रिस गेल और साहिल चौहान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने एक पारी में 18-18 छक्के जड़ने का कारनामा किया था।
सबसे तेज शतक
एलन ने अपनी पारी के दौरान 34 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक है। इसके अलावा यह न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज टी-20 शतक है। इससे पहले मार्टिन गुप्टिल ने 2018 वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलते हुए नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया था।
टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी
एलन ने मेजर लीग क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह कीर्तिमान निकोलस पूरन के नाम था, जिन्होंने 2023 में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए 55 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाए थे।
टी-20 में सबसे तेज 150 रन
Also Read: LIVE Cricket Score
टी-20 में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड एलन ने अपने नाम कर लिया, वह सिर्फ 49 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे। एलन ने डेवाल्ड ब्रेविस का पछाड़ा, जिन्होंने 2022 में नाइट्स के खिलाफ हुए मैच में टाइटंस के लिए खेलते हुए 52 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे।