हारिस रऊफ पर क्यों की छक्कों की बरसात? फिन एलेन ने मैच के बाद किया खुलासा

Updated: Wed, Jan 17 2024 12:05 IST
हारिस रऊफ पर क्यों की छक्कों की बरसात? फिन एलेन ने मैच के बाद किया खुलासा (Image Source: Google)

Finn Allen vs Haris Rauf: फिन एलन (Finn Allen) के तूफानी शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार (17 जनवरी) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 45 रन रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के 224 रनों के जवाब में पाकिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। बाबर आज़म ने एक और अर्द्धशतक लगाया लेकिन उनकी पारी भी पाकिस्तान के लिए नाकाफी साबित हुई।

इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए एलेन ने 220.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 62 गेंदों में 5 चौकों और 16 छक्कों के दम पर 137 रन की पारी खेली। एलेन ने अपनी इस पारी के दौरान अगर किसी गेंदबाज की सबसे ज्यादा पिटाई की तो वो पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ थे। एलेन ने हारिस रऊफ पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और एक ही ओवर में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 27 रन लूट लिए। इसके बाद भी उन्होंने हारिस के अगले ओवरों में पिटाई जारी रखी।

पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने इस मैच में 2 विकेट लिए लेकिन उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 15 की इकॉनमी से 60 रन लुटा दिए। न्यूजीलैंड की पारी के बाद जब एलेन से पूछा गया कि उन्होंने हारिस रऊफ को इतना रिमांड पर क्यों लिया तो उन्होंने खुलासा किया कि मैच से पहले उनकी और हारिस की डील हुई थी लेकिन हारिस ने वो डील तोड़ दी और यही कारण रहा कि एलेन ने भी उन पर तरस नहीं दिखाया।

Also Read: Live Score

एलेन ने 137 रनों की पारी खेलने के बाद कहा, 'लड़कों के लिए प्रतिस्पर्धी टोटल है, ऐसी पारी खेलकर अच्छा लग रहा है। इसे अच्छा और सरल रखना चाहता था, क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करके गेंद की लाइन पर हिट कर रहा था। (हारिस रऊफ के साथ बातचीत करने पर) हमने मैच से पहले एक डील की थी कि वो मुझे गेंदबाजी के दौरान बम्पर नहीं डालेगा लेकिन उसने मुझे बम्पर डाले, इसलिए बस फिर मैंने भी मजे लेने शुरू कर दिए। (पसंदीदा छक्का) कवर पर रऊफ के खिलाफ जो मारा था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें