SurVir का दीवाना हो चुका है कीवी बल्लेबाज़, मार्टिन गप्टिल की बन चुका है रिप्लेसमेंट

Updated: Wed, Nov 23 2022 18:24 IST
Suryakumar Yadav and Virat Kohli

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन पर सभी की निगाहें हैं। यह 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ आक्रमक क्रिकेट खेलता है। न्यूजीलैंड भारत के बीच खेली जा रही सीरीज में फिन एलन को न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल के ऊपर चुना गया है। इसी बीच फिन ने क्रिकेट से जुड़े अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बताया है। दरअसल, फिन एलन का मानना है कि वह इंडियन स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को एडमायर करते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी तरह वह बनना चाहते हैं।

किंग कोहली के मुरीद हुए फिन एलन: कीवी बल्लेबाज़ ने विराट कोहली के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'मैं विराट कोहली को एडमायर करता हूं। हाल ही में उनका समय थोड़ा कठिन था, और फिर जिस तरह से वह पिछले कुछ महीनों में उससे बाहर आए और उन चुनौतियों का दृढ़ता से सामना किया वह सराहनीय है। वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और ये काफी शानदार था।'

SKY जैसा बनने चाहते हैं एलन: आक्रमक बल्लेबाज़ का कहना है कि वह सूर्यकुमार यादव से काफी प्रभावित हैं और उनके कुछ शॉट्स अविश्वसनीय हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे सूर्या (कुमार यादव) को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है। वह इस समय दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज है, वह अविश्वसनीय है। उनके द्वारा खेले जाने वाले कुछ शॉट्स इस दुनिया से बाहर के लगते हैं और मैं सूर्यकुमार यादव की तरह बनना चाहता हूं।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मार्टिन गप्टिल की रिप्लेसमेंट माने जाते हैं एलन: टी-20 वर्ल्ड कप में मार्टिन गप्टिल और फिन एलन दोनों ही न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ और सिर्फ फिन एलन को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। दरअसल, एलन को कीवी टीम का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है और उनके आक्रमक क्रिकेट को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट मैनेजमेंट ने उन्हें बैक करने का फैसला किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में फिन एलन ने ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक के खिलाफ 16 गेंदों पर 42 रन ठोके थे। एलन की छोटी पारी ने सभी को खूब प्रभावित किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें