पाकिस्तान - ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द, बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड

Updated: Sun, Nov 03 2019 12:50 IST
पाकिस्तान - ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द, बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड Images (twitter)

3 नवंबर। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया- पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच रद्द कर दिया गया। हालांकि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर वाले मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 107 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 ओवर में 41 रन बना पाने में सफल रही लेकिन बारिश के खलल के बाद मैच को फिर से रोक दिया गया।

लेकिन फिर मैच शुरू नहीं हो पाया। आखिरकार अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। आपको बता दें कि डकबर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवर में 119 रनों का टारेगट दिया गया था।

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने 38 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के जमाए। 

बाबर आजम ने इस साल यानि 2019 में कुल 1551 इंटरनेशनल रन बना पाने में सफल रहे। इस साल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। 

बाबर आजम ने अब अपने टी20 इंटरनेशनल में 11 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं बाबर आजम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें