एरॉन फिंच,उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को दी दमदार शुरूआत,बना डाले ये 3 रिकॉर्ड

Updated: Tue, Oct 09 2018 15:37 IST
Twitter

9 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर पहले विकेट के शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े और इसके साथ ही कई कीर्तिमान बन गए। स्कोरकार्ड

4 साल बाद ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में खेले गए टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा 2014 में यूएई में ही किया था।

फिंच और ख्वाजा द्वारा की गई यह साझेदारी एशिया में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

साथ ही यूएई में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले ऐसा साल 2010 में साउथ अफ्रीका औऱ पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में हुआ था।

बता दें कि पाकिस्तान ने पहली पारी में 482 रन का विशाल स्कोर बनाया है औऱ मोहम्मद हफीज (126) और इमाम उल हक (76) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें